रोहित जोशी पर एक स्त्री ने बलात्कार करने की कम्पलेन दर्ज

राजस्थान कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट के मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के पुत्र रोहित जोशी (Rohit Joshi) पर एक स्त्री ने बलात्कार (Rape) करने की कम्पलेन दर्ज कराई है। लेकिन, गवर्नमेंट के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा (Ramesh Chand Meena) मंत्री के पुत्र के बचाव में उतरते हुए नजर आए। मंत्री रमेश मीणा ने बोला कि पहले तो वो लोग सहमति से घूम रहे थे, बाद में उनके बीच बात बिगड़ गई। सवाई माधोपुर, दिल्ली जाने कहां-कहां घूमते रहे, अचानक रेपिस्ट की बात बन गई।
मंत्री रमेश चंद मीणा ने कही ये बात
मंत्री रमेश चंद मीणा ने बोला कि, पहले तो काफी समय तक वो स्त्री रोहित जोशी के साथ कई जगहों पर घूमती रही थी। मगर बाद में बात बिगड़ गई और फिर बलात्कार की बात आ गई । पुलिस पूरे मुद्दे की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी क्योंकि ये कोई एक दिन का मामला तो है नहीं, जैसा कि सभी ने अखबारों में पढ़ा है कि काफी समय से साथ रह रहे थे।
किरोड़ी लाल मीणा पर भड़के मंत्री
मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगाते हुए बोला कि किरोड़ी लाल मीणा के विरूद्ध क्राइम प्रमाणित हो चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा कानून के लिए वांटेड क्रिमिनल हैं। जब किरोड़ी लाल मीणा कानून की इतनी अच्छी बात करते हैं तो पुलिस के आगे सरेंडर क्यों नहीं कर रहे हैं। वो स्वयं कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके पास न्यूसेंस करने के अतिरिक्त और काम भी क्या है।
बीजेपी नेता प्रदेश में करा रहे हैं दंगा
मेश चंद्र मीणा ने ये भी बोला कि, भाजपा नेता प्रदेश में दंगा करा रहे हैं, अफवाह फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश की शांति व्यवस्था को ठप करने के पीछे भाजपा का षड्यंत्र चल रहा है। भाजपा के नेताओं को प्रदेश के विकास की बात करनी चाहिए मगर ऐसा नहीं हो रहा है। रमेश मीणा ने बोला भरतपुर में मिलावट का खेल चल रहा है समय-समय पर नमूने लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।